मऊ:किसान सहकारी चीनी मिल में हुआ ब्यायलर पुजन
किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के नए पेराई सत्र को लेकर ब्यायलर पूजन करते जीएम शैलेंद्र अष्ठाना एवं चीफ इंजीनियर डीसी अग्रवाल
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ।किसान सहकारीचीनी मिल घोसी में सोमवार को शैलेन्द्र अस्थाना प्रधान प्रबंधक घोसी द्वारा डी सी अग्रवाल, मुख्य अभियंता के साथ ब्रायलर पूजन पूर्ण विधि विधान के साथ पण्डित गंगा धर मिश्रा केद्वारा सम्पन्न हुआ।मिल के जीएम शैलेंद्र अष्ठाना ने बताया कि डीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में बीते दिनों सम्पन्न एजीएम की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लक्ष्य को प्राप्त करना है।इस पेराई सत्र में 20लाख कुंतल गन्ना पेर कर अच्छी गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन करना है।
मुख्य अभियंता ने अवगत कराया कि आज तीनो ब्यालरों को शुरू करने को लेकर ब्यायलरपूजन कर मिल में प्रथम अग्निदेव का आवाहन किया गया है एवं मिल को कुशल संचालन हेतु विश्वकर्मा महाराज से प्रार्थना की गयी है कि वे मिल कुशल संचालन हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करें। डॉ विनय प्रताप सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि मिल का ब्रायलर पूजन कर दिया गया है एवं गन्ना विकास समिति के सहयोग से द्दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में किसानों को गन्ना लाने के लिए पर्चियां निर्गत की जायेगी। किसानों को 05 दिन पूर्व चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति हेतु पर्चियां प्राप्त हो जायेगी। इस वर्ष दो मोड़ में ही पर्चियां निर्गत किया जायेगा, क्रय केन्द्रो हेतु 36 कुन्तल की पर्ची तथा मिल गेट पर 63 कुंतल की पर्ची निर्गत होगी, जिसपर 15% अधिकतम गन्ना तौलने का प्रावधान होगा। नन्द किशोर शंखवार, मुख्य रसायन विद् बताया कि आपकी बार हमारा एम 30 गुणवत्ता की चीनी बनाने हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शैलेन्द्र अस्थाना, प्रधान प्रबंधक घोसी ने बताया कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में मिल को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाएगा एवं किसानों से अनुरोध किया वे साफ सुथरा ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति करे जिससे चीनी मिल को अच्छी परता प्राप्त हो सके एवं आप का समय से भुगतान किया जा सके। पूजन में मिल के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ सुनील राय, नीरज सिंह, सोमनाथ सिंह, राम नरेश चौधरी, विजेन्द्र, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र मिश्रा, आर एस राय, सुदर्शन यादव, अभय सिंह, अखिलेश सिंह, पृथ्वी पाल, आदि उपस्थित रहे ।