नवी मुंबई के प्रसिद्ध “फार्म सोसायटी उत्सव मंडल कोपर खैराने” ने मनाया अपना 21 वा जलाराम जयंती महोत्सव
(नवी मुंबई ब्यूरो चीफ भरत कुमार की स्पेशल रिपोर्ट)
नवी मुंबई की सर्वाधिक विशाल सोसाइटियों में से एक फाम सोसाइटी , कोपर खैराने में “फाम सोसाइटी उत्सव मंडल” ने गुजरात वीरपुर के विश्वविख्यात संत जलाराम बापा की जयंती के अवसर पर भजन कीर्तन एवं विराट भंडारे का लगातार 21 वे वर्ष भी सफल आयोजन संपन्न किया।फाम सोसायटी उत्सव मंडल को संचालित करने वाले ट्रस्टी मंडल में से दो महत्वपूर्ण ट्रस्टी गण श्री रमेश भाई सेठिया जी एवं युवा ट्रस्टी कल्पेश भाई भानुशाली ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि बिना किसी भेदभाव के मानव मात्र के लिए इस भंडारे का भक्ति भावपूर्ण वातावरण में लगातार 21 वर्षों से दानदाताओं के सहयोग से आयोजन कर रहे हैं और संत श्री जलाराम का वसुधैव कुटुंबकम का नारा आगे बढ़ा रहे हैं ।भक्तों ने जहां एक और श्रद्धा भाव से भजन कीर्तन करते हुए संत श्री जलाराम बापा के दर्शन किए वही दूसरी ओर बाबा के प्रसिद्ध प्रसाद खिचड़ी और कढी का भी आनंद लिया ।नवी मुंबई के समाज सेवी और लगातार 21 वर्षों से पधारने वाले जलाराम भक्त श्री अल्पेश भानुशाली ने कहा कि यह एक अनमोल अवसर है जलाराम बापा के प्रति, समूची मानवता के प्रति सेवा की भावना रखने का और अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का।