आजमगढ़:दुष्कर्म का शिकार युवती की इलाज के दौरान मौत
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
यूपी के आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में बीते सात नवंबर की रात एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था। विरोध करने पर आरोपी ने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया था,परिजन उसे इलाज के लिए जौनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराए थे जहां शनिवार की देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवा दिया,दीदारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ सात नवंबर की देर रात एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती के दुपट्टे से ही उसका गला कस दिया और मृत समझ कर छोड़ कर फरार हो गया। परिजन युवती को इलाज के लिए लेकर जौनपुर अस्पताल में भर्ती कराए। जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक के भाई ने थाने पर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दे दिया था। जिसके आधार पर शनिवार को दिन में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया था। आरोपी पर दुष्कर्म व हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। शनिवार की देर शाम युवती की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर आए और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने दर्ज मुकदमे में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया