युवक ने महिला कर्मी को पिलाई शराब,फिर किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरस

रिपोर्ट: आफताब आलम

यूपी के आगरा जिले के ताजनगरी फेस-2 स्थित होम स्टे में शनिवार की रात कर्मचारी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर युवती की पिटाई की गई तो उसने शोर मचा दिया।इस पर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवती बुरी हालत में रोते बिलखते मिली। पुलिस ने होम स्टे से चार युवकों को हिरासत में लिया है। युवती का रोते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।ताज नगरी फेज-2 में देर रात होम स्टे से युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को होम स्टे में वारदात की सूचना दी। सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस होम स्टे में पहुंची तो वहां एक युवती बदहवास हालत में मिली। वह फूट-फूटकर रो रही थी। पुलिस को देखते ही कहने लगी कि उसके साथ गलत काम हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद 4-5 युवकों ने गलत काम किया। होम स्टे रवि नाम का युवक चलाता है। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा है। हंगामा होने पर आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए थे। पीड़िता के एक-दो वीडियो बना लिए। वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आसपास के लोगों का आरोप है कि इलाके में संचालित होम स्टे में गलत काम होते हैं। पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं।पीड़िता को थाने ले जाया गया। एसीपी सदर अर्चना सिंह ने युवती से पूछताछ के बाद होम स्टे को बंद कर दिया और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से 4 युवक और एक महिला को पकड़ा। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि युवती जो भी तहरीर देगी उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चार युवक पकड़ लिए गए हैं। होम होमस्टे किराए पर चलाए जा रहा था।
पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। उसने विरोध किया था। उसे कमरे में जबरन दबोच लिया गया। पुलिस ने युवती के परिजन को भी सूचना दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता पिछले डेढ़ साल से होम स्टे में नौकरी कर रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button