गौशालाओं के लिए बिरनो में 20 ग्राम प्रधानों ने किया भूसे का महादान
Ghazipur: 20 village heads in Birno made a huge donation of straw for cow shelters
गाजीपुर। बिरनो विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित तीन वृहद गौशालाओं के लिए सोमवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के आह्वान पर 20 ग्राम प्रधानों ने बिरनो थाने के समीप भूसे से भरे वाहनों की लंबी कतार लगा दी। ग्राम प्रधानों ने गौवंशों के लिए स्वेच्छा से भूसे का दान किया।
ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कौस्तुभ मणि पाठक ने भूसे से लदी गाड़ियों को गौशालाओं के लिए रवाना किया। बीडीओ पाठक ने इस अवसर पर नागरिकों से गौ सेवा को अपना कर्तव्य समझते हुए आगे आने की अपील की। वहीं ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, कर्मचारी और क्षेत्रवासी सभी इस महादान में सहयोग कर सकते हैं, जिससे गौमाताओं के लिए पर्याप्त भूसा एकत्र किया जा सके।
बिरनो विकास खंड के बद्दूपुर, भड़सर और बिरनो में संचालित तीन गौशालाओं के लिए बड़े स्तर पर प्रयास करते हुए 100 क्विंटल भूसा एकत्र किया गया और उसे वाहनों द्वारा गौशालाओं तक पहुँचाया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, अभिमन्यु सिंह मन्नू, विनोद गुप्ता, नागेंद्र कुशवाहा, मेवा यादव, प्रताप नारायण मिश्रा, दिनेश चौहान, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश यादव, शचींद्रनाथ सिंह, पप्पू यादव, जयप्रकाश राम, सचिव लल्लन यादव, अजय प्रकाश, श्यामसुंदर यादव, शैलेंद्र कुशवाहा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।