भिवंडी रहनाल के मणि सुरत कंपाउंड फर्निचर कंपनी में लगी भीषण आग करोडो़ की संपत्ती जलकर खाक

खतरनाक ज्वलनशील विस्फोट केमिकल की ढे़र पर आज भी भिवंडी का गोडाउन बाहुल्य क्षेत्र

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी तालुका रहनाल ईलाके के मणि सुरत कंपाउंड में शनीवार सुबह भीषण अग्निकांड में तीन मंजिला इमारत फर्निचर और फर्निचर बनाने के लिये रखा प्लाइबुड के गोदाम समेंत करोडो़ की संपत्ती जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयानक थी की कई कलोमीटर दूर से धूंआं ही धूंआं दिखाई देरहा था। इस आगजनी की धटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के लिये अग्निशमन दल की कई गाडियां मौके पर मौजूद हैं।भिवंडी तालुका के रहनाल गांव के मणि सुरत कंपाउंड में शनीवार की सुबह भीषण आग लग जाने के कारण तीन मंजिला इमारत में फर्निचर बनाने कंपनी व फर्निचर बनाने के लिए रखे गया सामान के साथ – साथ पुरा माल जलकर खाक हो आया। आग इतनी भयावह थी की दमकल कर्मचारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर आस-पास के क्षेत्रों कों खाली कराया। और नागरिकों को आगजनी की घटना वाले ईलाके से दूरहने की सलाह दी। कुछ लोंगों का मानना है कि यह आग शाटसर्किट के काश्रण लगी है परंतु यह जांच का विषय है। संपत्ति के नुकशान का भी आकलन लगा पान ना मुश्किल है। आग बुझाने के बाद पूरी प्रक्रिया तथा नुकशान का पता चल पायेगा। प्रशासन व्दारा सभी गोदाम मालिकों व व्यापारियों को शक्त आदेश दिये हैं कु आगजनी की घटना को रोकने के लिये सभी जरुरी मानक नीयमों का पालन करना अनिवार्य है। परंतु इस आगजनी ने सूरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खडे़ कर दिये हैं। इसके अलावां गोडाउन बाहुल्य ईलाकों में आज भी ज्वलनशील विस्फोट और खतरनाक केमिकल रसायन के विस्फोट के मूहाने पर बसा है। जो कभी भी बडे़ आगजनी जानलेवा व स्वास्थ के लिये भारी नुकशान दायक हो सकते हैं। इस कारोबार में कुछ लोग अवैध तरीके से कानून को ताक पर रख कर इस कारोबार को कर रहे हैं। क्या प्रशासन इन पर कार्यवाई करेगी।?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button