आजमगढ़:भट्ठा मजदूर के बेटे ने हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में हासिल किया चौथा स्थान
Azamgarh: The son of a kiln worker secured fourth position in the district in the high school examination
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रामसोध यादव क्षेत्र के एक भट्ठे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । उनके छोटे बेटे सुंदरम यादव श्रीमती तपेश्वरी देवी जायसवाल इंटर कालेज सरदहा में कक्षा दस के छात्र थे । उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 94.5% अंक हासिल कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन किया । वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वजनों व गुरुजनों को दिया ।अंबेडकर नगर जनपद के माझा कम्हरिया गांव निवासी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव हरीलाल स्मारक उत्तर माध्यमिक विद्यालय चौकन रामचन्दर के छात्र थे । हाई स्कूल परीक्षा में 94.17% अंक हासिल कर जनपद की वरिष्ठता सूची में छठां स्थान प्राप्त किया है तथा आगे चलकर आई.पी.एस. बनना चाहते हैं ।इंटरमीडिएट की जनपदीय टॉपर सूची में क्षेत्र की बालिकाओं का दबदबा रहा हूंसेपुर बौढ़िया गांव निवासी व्यावसायी कपिल चौबे की बड़ी बेटी मानसी चौबे गांव स्थित इंटर कॉलेज की छात्रा थी उसने 90% अंक हासिल कर जनपद में छठां स्थान हासिल किया । उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया तथा आगे चलकर के सिविल सेवा सर्विस में जाना चाहती है ।आराजी देवारा शिवपुर निवासी यमुना प्रसाद यादव जो की एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं उनकी पुत्री आदिति क्षेत्र के एक प्राइवेट शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रही थी । उसने इंटरमीडिएट परीक्षा में 89.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद की वरिष्ठता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया । वह अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए आगे चलकर हिंदी विषय से प्रोफेसर बनना चाहती है । छात्रों की इस सफलता से संबंधित विद्यालयों एवं उनके स्वजनों सहित शुभचिंतकों में काफी हर्ष व्याप्त है ।