नवागत जिला अधिकारी ने संभाला कार्यभार ग्रहण
Azamgarh: Newly arrived District Officer took charge
आजमगढ़। जिलाधिकारी बरेली से स्थानांतरित होकर आए रविंद्र कुमार द्वितीय ने गुरुवार देर शाम पदभार संभाल लिया है।नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने गुरुवार शाम आजमगढ़ के डीएम पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले वह बरेली के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। तीन दिन पहले ही उनका तबादला आजमगढ़ के लिए हुआ था।वहीं एक दिन पहले ही पूर्व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को जिले से विदाई दी गई। अब उन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।नए जिलाधिकारी के रूप में रविंद्र कुमार द्वितीय से जिले के लोगों को विकास और प्रशासनिक सुधारों की नई उम्मीदें जगीं हैं