सड़क हादसे में दो युवक की मौत

Two youths died in a road accident

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी में२४घंटे के अंदर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोंगों की मौत से यातायात पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा़ कर दिया है। जिसको लेकर शहरियों में आक्रोश व्याप्त है। पहला हादसा ट्रक की चपेट में आने से हुई,और दूसरा हादसा मोटर सायकल से हुआ।पुलिसक्ष व्दारा मिली जानकारी के अनुसार बंजार पट्टी नाका अब्दुल कलाम उडान पुल पर तेज रफ्तार से आरही ट्रक क्रमांक डी,एन,०९,क्यू,९७७५ की चपेट में आकर २८ वर्षिय विवेक गायकवाड की दर्दनाक मौत हो गई। निजाम पुर पुलिस ने ४३ वर्षिय ट्रक चालक जफरुद्दीन खान को विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।दूसरी घटना मानकोली डोंबेवली मार्ग पर १९ वर्षिय विश्वास माली अपनी मोटर सायकल से घर जा रहे थे की अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक और मोटर सायकल से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण यश नामक व्यक्ति घायल हो गया और विवेक उसे अस्पताल न पहुचाते हुए उसे तड़पता छोड़ कर भाग गया। उपचार न मिलने की वजह से विश्वास की मौत हो गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button