Mau news:घोषी संघर्ष समित ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदोन को दिया श्रद्धांजलि

Azamgarh: Ghoshi Sangharsh Samiti paid tribute to the martyrs by taking out a candle march

रिपोर्ट: रोशन लाल:

मऊ बुधवार की देर शाम घोसी संघर्ष समिति मऊ घोसी के तरफ से अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से पर्यटकों को मारे जाने पर एक कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई, कैंडल मार्च सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गांधी तिराहा तक महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के पास जलाकर समापन किया गया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा यह एक घृणित कार्य है जिसे कभी माफ नहीं किया जाएगा क्योंकि मात्र धर्म पूछकर हत्या करना एक निंदनीय कार्य है, आतंकवादियों की कोई जाति धर्म नहीं होता है उनको इस काम करने के लिए ट्रेंड किया जाता है, उनकी मंशा है कि काश्मीर में कोई भी पर्यटक न आए जिससे यहां पर भुखमरी हो और हमारा एक क्षत्र राज हो, कैप्टन राम विजय पांडेय ने कहा कि यह एक निन्दनीय कार्य है जो गलत मानसिकता की सोच को बढ़ावा देता है, कैप्टन राम विजय पांडेय ने कहा कि हम तो वहां सीमा पर लड़कर तमाम आतंकवादियों को मारा गया है और बहुत ही करीब से इन आतंकवादियों को देखा गया है कि कैसे चोरी से आते हैं और हमला कर देते हैं क्योंकि इन्हें हर रास्तों का पता होता है, कैलाश राजभर ने कहा कि इन आतंकवादियों को मुंह तोड़ जबाव देना चाहिए यही भारत सरकार से निवेदन है, खुर्शीद खान ने कहा कि यह आतंकवादी है इनका कोई धर्म मजहब नहीं होता है और यही लोग पूरे मुस्लिम समुदाय को गंदा करने का कार्य करते हैं, हम भारत वासी हैं भारत के लिए जीते हैं और भारत के लिए ही मरते हैं, आतंकवाद का खत्मा होना बहुत जरूरी है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि वहां के स्थानीय लोगों ने बहुत ही मदद की और सैयद हुसैन तो आतंकवादियों से अकेले ही लड़ गया और कहा कि यह लोग हमारे मेहमान हैं इन्हें मत मारो और उनकी राइफल भी छीनने लगा जिससे आतंकवादियों ने उसे भी मार दिया जिससे वह शहीद हो गया उसको भी श्रद्धांजलि दी गई, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए,और भारत सरकार और राष्ट्रपति से निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द आतंकवाद का खत्मा होना चाहिए इसके लिए एक पत्र राष्ट्रपति के नाम भेजा जाएगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, कैप्टन राम विजय पांडेय, सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान, नौशाद खान, जियाउद्दीन खान, राजेश जायसवाल, मेराज अहमद, अबरार घोसवी, गोपाल साहनी, अनिल मिश्रा एडवोकेट, वेद प्रकाश पांडेय, राजीव चौबे, उमेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, हरेंद्र चौरसिया, कैलाश राजभर, ओमप्रकाश रंजन, जुल्फेकार अहमद सभासद, प्रेम चंद यादव सभासद, शहान खान सभासद, भोला विश्वकर्मा, अरविंद मौर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button