आजमगढ़:कलेक्टर डिस्ट्रिक्ट बार की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण का हुआ आयोजन
Azamgarh: Oath taking ceremony of the new executive of Collector District Bar was organized
आजमगढ़।गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार सभागार कक्ष में नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में बतौर अतिथि अतिथि अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य बार काउन्सिल आफ प्रयागराज विशिष्ठ अतिथि जयनारायण पाण्डेय सदस्य बार काउन्सिल आफ प्रयागराज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के उपस्थिति में चुनाव अधिकारी शिवधन प्रसाद चौरसिया ने अध्यक्ष, मंत्री सहित नई कार्यकारिणी के नव निर्वाचित सदस्याओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।नव निर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाठक, मंत्री रणधीर सिंह सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि अधिवक्ताओं ने जो विश्वास जताया है उस पर हम पूरी तरह से खरे उतरेगें और अधिवक्ता हित में काम करते हुए सदैव उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगें।कार्यक्रम में तहसील बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।वही मुख्य अतिथियों ने नई कार्यकारिणी व विशिष्ट अतिथि ने आश्वासन दिया कि जिले के सभी सम्मानित सदस्यों की समस्याओं का समाधान होगा भारी संख्या में अधिवक्ता का सभागार में मौजूद रहे।