आजमगढ़:शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगाने वाला गिरफ्तार

Azamgarh: Arrested minor girl who cheated her for marriage, sent to jail

गंभीरपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गंभीरपुर थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने नाबालिक लड़की को अपहरण करने वाले आरोपी रानीपुर रजमो गांव निवासी अरमान पुत्र सफीक को बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 1 बजे मुहम्मदपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल 2025 को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आकर लिखित तहरीर दिया कि 22 अप्रैल 2025 की रात्रि में रानीपुर रजमो गांव निवासी अरमान पुत्र सफीक मेरी नाबालिक पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार द्वारा शुरू की गई। बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अरमान पुत्र सफीक को उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने मुहम्मदपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया व उसके साथ नाबालिक लड़की को भी पुलिस ने बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button