बिल्डर ने ज्वेलर्स पर लगाया सूदखोरी का आरोप,ज्वेलर्स ने बताया जमीनी विवाद को लेकर की गई फर्जी शिकायत

Builder accused jewellers of usury, jewellers said that it was a fake complaint regarding land dispute

जबलपुर के पनागर थानांतर्गत बिल्डर रंजीत चौधरी के द्वारा रांझी नीवासी अनिल गुप्ता और सन्देल गुप्ता के ऊपर शूदखोरी की शिकायत दर्ज करवाते हुए प्रताड़ित किये जाने की बात कही जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।बिल्डर रंजीत चौधरी का कहना है की ज्वेलर्स अनिल गुप्ता से उसने 2 लाख रु 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए हुए थे।उसके बाद उसे और रु की जरूरत पड़ी तो 5 लाख रु अनिल गुप्ता से लिए गए।जिसके एवज में गारेंटी के तौर पर अनिल गुप्ता ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली और रु चुकाने पर नीरसतरीकरण की बात कही।वही जब उसने मूल और ब्याज चुका दिया तो अनिल गुप्ता और सन्देल गुप्ता ने 20 प्रतिशत ब्याज के साथ रु मांगने लगे।उसी के आधार पर जमीन के निरस्तीकरण की बात कही गई।वही उसने 20 प्रतिशत ब्याज सहित करीब 21 लाख रु चुका दिए तो जमीन का निरस्तीकरण किया गया।लेकिन उसके बाद अनिल गुप्ता ने उक्त जमीन का नामांतरण लगा कर उसकी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है।वही और रुपियो कि मांग की जा रही है।

वही इस मामले में ज्वेलर्स रांझी नीवासी अनिल गुप्ता ने कहा की सारे सूदखोरी के आरोप झूठे है।रंजीत चौधरी की प्लाटिंग झुरझुरु में चल रही थी।वह उनकी दुकान में आता था।जिसने कहा की वह उनकी जमीन में इन्वेस्टमेंट करे आगे अच्छा फायदा होगा।वही उन्होंने झुरझुरु में 12 से 15 प्लाट रंजित चौधरी से क्रय किये।जिसकी पेमेंट चैक और कैश के माध्यम से की गई।बाद में पता चला कि उनके दो प्लाट में कोई और निर्माण कर रहा है।जिसके बाद जब रंजीत चौधरी से बात की तो उसने उक्त दोनों प्लाट के रु वापस कर जमीन का निरस्तीकरण करा दिया।वही रंजीत चौधरी बेवजह उक्त जमीन खुद हड़पने के चक्कर मे झूठा मामला दर्ज करवा रहा है।

वही इस मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है की बिल्डर ने सूदखोरी की रिपोर्ट पनागर थाने में अनिल गुप्ता के खिलाफ दर्ज करवाई है।वही अनिल गुप्ता ने भी रंजीत चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है।दोनो पहलुओं की जांच कर जो भी तथ्य सामने आएगा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button