भीषण आग, से पशुओ के लिये रखा भूसा वे गेहूं जल कर हुआ राख।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया। देवरिया जनपद के
ग्राम नोनापार, भटनी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नोनापार निवासी श्री सुभाष हजाम के खोप मे रखा हुआ पशुओं को खिलाने के लिए भूसा व गेहूँ तथा रमायन तिवारी फार्म पे रखा गेहूँ व भूसा जल कर रखा हो गया ग्रामीणों द्वारा इस की सूचना जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी सलेमपुर , तहसीलदार सलेमपुर को दी गई ग्रामीण एवं युवा साथियो के अथक प्रयास से आग पे काबू पाया गया। साथ ही देवरिया सलेमपुर मार्ग पर नगर पालिका द्वारा फेके गए कुढे में, आग लगने के कारण काफी देर तक आवा गमन बाधित रहा ।