चिंगारी से दो गांव की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक,आग ने मचाया तांडव गृहस्थी का सामान जल कर राख,आग की लपटो से एक पड़िया व 6 बकरियों की मौत भैंस झुलसी

31 residential and non-residential markets of two villages were burnt to ashes by the sparks, the household goods were burnt to ashes by the fire, one padiya and 6 goats were killed by the fire.

तहसीलदार ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

सगड़ी/आजमगढ़:रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आराजी अजगर मगरवी व अचल नगर की दलित बस्ती में चिंगारी से एक मकान में लगी आग ने इतना विकराल रूप लिया कि दो गांव की दलित बस्ती की 31 आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक हो गई वहीं आग से गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया वहीं आग से एक पडिया सहित 6 बकरी की जलकर मौत हो गई और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई सूचना पर सगड़ी तहसीलदार व रौनापार पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुवह 10:00 के करीब निकली चिंगारी से राम सिंगरे के मकान मे आग लग गई तेज हवा बहने के कारण आग की लपटो से दो गांव के 31 आवासीय व गैर आवासी मकान जल गए।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग बुझाने मे लगी रही। तब तक गृहस्थी का सारा सामान जल गया।
आग ने तांडव मचाया जिससे दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए
आग की लपटो को देख रोते बिलखते रहे स्वजन वहीं स्थानीय लोग ढांढस बंधाते रहें घर में रखा अनाज कपड़ा सहित गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि घर के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है। शायद इसी से चिंगारी निकली है जिससे आग लग गई
आग इतनी विकराल थी कि घरों के अगल बगल पेड़ भी जल गए सूचना पर पहुंची रौनापार पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में काफी मशक्कत की तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे ने बताया कि तहसील प्रशासन की तरफ से सभी लोगों की हर तरह की मदद की जाएगी आराजी अजगरा मगरवी के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार यादव ने गांव में जिन लोगों के मकान में आग लगी थी सभी परिवारों को आर्थिक मदद करते हुए खाने-पीने की व्यवस्था की वहीं राम सिंगरे की भैंस बुरी तरह से झुलसी 6 बकरियां व एक पाडी की मौके पर ही मौत हो गयी राम सिंगरे, राजबहादुर, राजेश, मुंद्रिका,इस्रावती,सोमनाथ,जीयन, उमेश कुमार, राजू,मुकेश, हरकेश,सुभावती,कौशल्य आदि सहित 31 लोगों के आवासीय व गैर आवासीय मंडई जल कर खाक हो गई जिससे दोनों गांवों में अफरातफरी मची रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button