आजमगढ़:अवैध कब्जे को लेकर दो पक्ष हुए थे आमने-सामने, मौके से राजस्व व पुलिस टीम वापस हुए, मौके पर पहुंचे एसडीएम

Two parties were facing each other regarding illegal possession, revenue and police team returned from the spot, SDM reached the spot.

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के फूलपुर तहसील के अंतर्गत बनहरमयचक गजडी गांव में बुधवार को एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव, व राजस्व टीम व थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंचे थे पड़ोसीयों का आपस में वर्षों से जमीन का विवाद जो काफी खतरनाक रूप ले चुका है अतिक्रमण की जगह का एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव निरीक्षण किया मामला काफी गंभीर देख दोनों पक्षों से यथास्थिति बनाए रखने को निर्देश दिया गया है। एसडीएम संतरंजन श्रीवास्तव भी मौके की गंभीरता को देखते हुए मामले के निस्तारण के बीना दोनों पक्षों को तहसील पर बुलाया जिससे मौके पर लोगों में भारी आक्रोश था। बाताते चलें मामला उस समय बिगड़ गया जब मंगलवार को अहरौला पुलिस व राजस्व टीम अबैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी लेकिन आरोपी और पीड़ित दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए पुलिस को मामला संभलना मुश्किल हो गया पुलिस से आरोपी पक्ष से नोक झोंक भी हुई लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। पीड़ित पक्ष के पवन कुमार मिश्रा का आरोप है कि गांव के लेखपाल सोनू गिरी के द्वारा घरौनी में गलत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है यह समस्या पैदा कि गई है हम लोगों को आपसी बंटवारा में हिस्सा मिला है जिसपर ओमप्रकाश मिश्र,देवी प्रकाश मिश्र अतिक्रमण करते रहते हैं। वही मामले को लेकर एक पक्ष देवीप्रकाश मिश्रा ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एसपी को मंगलवार को पत्रक सौंपा था।एसडीएम फूलपुर संतरंजन का कहना है मामला गंभीर है मौके पर निरीक्षण किया गया है दोनों पक्षों को यथास्थित बनाये रखने को कहां गया है गुरुवार को दोनों पक्षों को कागजात के साथ तहसील पर बुलाया गया था है।

………….
लेखपाल के विरोध में उतरी महुवारा राजभर बस्ती की एक दर्जन महिलाएं एसडीएम की गाड़ी रोक पत्रक देकर की शिकायत

अहरौला। वही निरीक्षण से जैसे ही एसडीएम फूलपुर संतरंजन श्रीवास्तव अपनी गाडी में बैठै की महुवारा गांव की एक दर्जन इमरती देवी के नेतृत्व में एसडीएम की गाड़ी रोक कर गांव के लेखपाल सोनू गिरी के खिलाफ पत्रक देकर एसडीएम को बताया की लेखपाल द्वारा सुविधा शुल्क लेकर हमारे दरवाजे के सामने अपात्र व्यक्ति को पट्टा कर दिये है एक दुसरे गांव के व्यक्ति को भी पट्टा लेखपाल द्वारा कर दिया गया है। महिलाओं ने कार्यवाही की मांग की है एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button