बीड़ा की पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का डीएम ने किया शुभारंभ
इस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप में जोड़ी गई है कई अहम सुविधाएं
भदोही। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) को हाईटेक बनाने व जनसामान्य को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एवं डीएम विशाल सिंह ने मंगलवार को बीड़ा पोर्टल एवं मोबाइल ऐप, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम एवं ईएमडी मेनेजमेंट सिस्टम (ई-टेंडर व ई-ऑक्शन) का शुभारंभ किया।
बीड़ा की वेबसाइट पर पूर्व में संबंधित सामान्य सूचना, टेंडर एवं विज्ञापन अपलोड किया जाता था। वेबसाइट को और उन्नत कर प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम, लीगल मैनेजमेंट सिस्टम ग्रीवॉंस रिडेक्सल सिस्टल व ईएमडी मेनेजमेंट सिस्टम को भी शामिल कर इसे पोर्टल का रुप दिया गया है। प्राधिकरण के विभिन्न योजनाओं में सृजित संपत्तियों के आवंटन के बाद विभिन्न मदों में जमा की गई धनराशि को लेजर एवं पत्रावलियों में अंकित किया जाता था। संपत्तियों के प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर विकसित कर सभी विवरण प्रापर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पर रखा गया है। आवंटियों की सुविधा के लिए बीड़ा भदोही मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। शीघ्र ही यह ऐप आईओएस ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। बीड़ा भदोही मोबाइल ऐप के माध्यम से आवंटी अपने पक्ष में आवंटित सभी संपत्तियों से संबंधित विवरण का अवलोकन कर सकेंगे एवं सभी देयता यथा किस्त, सर्विस चार्ज इत्यादि का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए आवंटी को मोबाइल नंबर आवंटी के पत्रावली में उल्लिखित होना आवश्यक है। पत्रावली में उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सभी तरह की कार्रवाई की जा सकेगी। बीडा पोर्टल एवं बीडा भदोही ऐप पर प्राधिकरण से संबंधित सभी सूचनाए, टेंडर, नोटिस, ऑक्शन आदि से संबंधित विवरण की जानकारी आवंटी एवं जन-सामान्य को प्राप्त हो सकेगी।
इस मौके पर डिप्टी सीईओ बीड़ा अनीता देवी, वित्त एवं लेखाधिकारी अमन श्रीवास्तव, मार्केटिंग मैनेजर अमिताभ रंजन दास, एक्सईएन आरडी भारती, जेई आदित्य यादव, प्रदुम्न कुमार सिंहा, विनोद कुमार, डीईओ डॉ.पंकज कुमार, संस्था के निदेशक सुरेश वर्मा, सीटीओ विष्णुकांत मौर्य, साफ्टवेयर टीम के आर अनिमेश, आर आरभ्य, पवन मौर्य, शिवम बाजपेई, प्रेरणा भंडारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।