बाइक पोल से टकराई, बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु -रुद्रपुर से घर बाइक से घर आ रहे थे दोनों युवक
कपरवार-रुद्रपुर रोड पर फौजी नगर के निकट हुआ हादसा
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज:बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार में सोमवार की शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पोल से टकरा गई। घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बरहज नगर के जयनगर निवासी भोला प्रसाद सोनकर 32 पुत्र दुबरी सोनकर व अंकित सोनकर 19 पुत्र राजू सोनकर किसी काम से रुद्रपुर गए थे। शाम को वह घर लौट रहे थे। कपरवार स्थित फौजी नगर के निकट उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से उछलकर दोनों युवक दूर जा गिरे। उनके सिर, चेहरे, सीने पर गम्भीर चोटें आई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पर भीड़ जुट गई। परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उनकी दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया।
भोला अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मौत की खबर सुनकर भोले की माता बिंदु देवी एवं पत्नी मोना का रो रो कर बुरा हाल है भोला अपने पीछे बेटा लड्डू और बेटी मीठी को छोड़ गए हैं
अंकित अपने भाइयों में सबसे छोटा था अंकित की बड़े भाई की मृत्यु भी बीते कुछ वर्ष पहले सड़क हादसे में ही हो गई थी यह खबर सुनकर अंकित की माता भतासी देवी का रो-रो कर बुरा हालहै। मृतक युवकों का शव आज, दरवाजे पर पहुंचते ही लोगों की काफी संख्या में भीड़ लग गई इसकी सूचना पाकर नगर के तमाम लोग मृतक परिवार को स्वांतना देने पहुंचे, जिसमें समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता श्री प्रकाश पाल कांग्रेस के नेता राधा रमण पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।