स्व.डाॅ.काशीनाथ मिश्र को श्रद्धा पूर्वक किया गया याद,  डॉ. काशीनाथ मिश्र थे बहुमुखी प्रतिभा के धनी–आञ्जनेय दास

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

बरहज देवरिया।

बरहज (देवरिया। नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी के प्रेरणा स्रोत स्व. डॉ. काशीनाथ मिश्र की चतुर्थ पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्ष आञ्जनेयदास जी महाराज एवं चेयरमैन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र आदि अतिथियों द्वारा स्व. डॉ. मिश्र की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

तत्पश्चात् डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र मिश्र के मंगलाचरण के बाद अतिथियों ने स्व. डॉ. मिश्र के कृतियों पर बड़ा ही रोचक प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. ओमप्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्व. डॉ. मिश्र संस्कृत के बहुत मूर्धन्य थे।

चेयरमैन डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने अपने पूज्य पिता एवं जी एम एकेडमी की बरहज शाखा के प्रेरणा स्रोत डॉ काशीनाथ मिश्र के सदाचरण, अनुशासित जीवन, संयम, संस्कार एवं संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे व्यक्ति नहीं, महान विभूति थे।

डॉ. अजय मिश्र ने कहा कि स्व. डॉ. मिश्र एक ऐसे आदर्श पुरुष थे, जिनके स्थान की पूर्ति असंभव है।

डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, पूर्व सदस्य माध्यमिक चयन बोर्ड ने बताया कि डॉ. काशीनाथ मिश्र एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे।

सभाध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर श्री आञ्जनेयदास जी महाराज ने स्व. डॉ. मिश्र के जीवनपर्यंत बरहज को दी जाने वाली कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे युग पुरुष थे, संस्कृति के वाहक, संस्कृत के मूर्धन्य, सादा जीवन एवं अति उच्च विचार के साथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व. डॉ. मिश्र का जीवन अनुकरणीय है। हम ऐसे महान विभूति को जी एम एकेडमी के कण कण में महसूस करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

इस श्रृद्धांजलि सभा को डॉ. गंगाधर मिश्र, डॉ.महंथ कुशवाहा, सूर्यदेव उपाध्याय, गोरखपुर के प्रशासक कैप्टन शैलैंन्द्र त्रिपाठी, सलेमपुर शाखा के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, बरहज के प्रधानाचार्य ए के पांडेय, गंगा प्रसाद पांडेय, मंगल मणि, रामजी यादव , राम सिंगारे पांडेय आदि ने संबोधित करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

विद्यालय की निदेशिका डॉ संभावना मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्व. डॉ मिश्र की धर्मपत्नी बदामी देवी, पुरुषोत्तम मिश्र, डॉ. भूपेंद्र मिश्र, रामाश्रय यादव, प्रेम शंकर पाठक, गंगा प्रसाद पांडेय, बृजेश कुमार मिश्र,अजय प्रताप सिंह, अञ्जनी उपाध्याय, अनिल निषाद, सचिन सिंह, विनय मिश्र, खड्ग बहादुर यादव आदि उपस्थित थे। गम एकेडमी विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रकाश मिश्रा एवं संभावना मिश्रा द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मां सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

इस भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का सफल संचालन पंकज शुक्ल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button