आजमगढ़:कैसे लूटता है जनता को बिजली विभाग यह जानकर ग्रामीणों के कलेजे में लग गई आग
विद्युत बिल समाधान दिवस लिए 9 नवंबर को लगाया जाना था कैंप, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा 8 नवंबर को ही लगा दिया गया कैंप,जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील के मालटारी बाजार में विद्युत समाधान कैंप 8 नवंबर को आयोजित किया जाना था। लेकिन 9 नवंबर को ही विद्युत समाधान का कैंप लगा दिया गया, जानकारी के अभाव में बहुत से कम लोग ही लोग पहुंचे। वही बिल इतना अधिक निकाल दी गई थी जिसको लेकर उपभोक्ता नाराज दिखे।विद्युत समाधान दिवस की सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की गई। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने मालटारी में औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था। 9 नवंबर को मालटारी बाजार में कैंप लगाया जाएगा जहां पर विद्युत बिल का समाधान किया जाएगा। साथ ही जो रीडर मीटर रेडिंग निकाल रहे हैं, उसको मीटर रीडिंग निकालने का सही ढंग मालूम नहींहै।
अभी नये लोग मीटर रेडिंग निकाल रहे है।
आप को बताते चलें कि जहां आधा किलो वाट की विद्युत मीटर लोड दिखा रहा है। उन उपभोक्ताओं का 3 किलो वाट विद्युत लोड का बिल बना दिया गया। एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि जो बिजली निकल गई है वही बिल जमा करनी पड़ेगी। इसके चलते लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष करते हुए कार्रवाई की मांग की।
बृजेश सिंह मिर्जापुर गांव निवासी ने मेरी बिल से तीन सो से साढे तीन सौ रुपए प्रति माह बिल आ रही थी। अब वह बिल 1000 से डेढ़ हजार रुपए मां बिल आ रही है ऐसे में हम बिल को कैसे अदा करेंगे हमारे समझ से परे है।