आजमगढ़:क्षेत्रीय विधायक ने केक काटकर मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंती
Azamgarh: Regional MLA celebrated the 134th birth anniversary of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar by cutting a cake.
रिपोर्ट: चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के लोहरा गांव में मंगलवार की शाम ग्राम प्रधान शिखा व प्रतिनिधि राज कपूर पूर्वांचल के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव के द्वारा केक काटकर पुष्प अर्पित करते हुए मनाई गई। इस दौरान मंच के माध्यम से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। बता दे कि इस बार डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई, क्योंकि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। अंबेडकर जयंती या भीम जयंती के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन उनके जीवन और विरासत को सम्मानित करने के साथ-साथ समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लोहरा में मनाया गया। विधायक डॉ संग्राम यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के गांव गांव में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का काम लोग कर रहे हैं। बाबा साहब का संविधान ही हमारी ढाल है, हमारी कवच है, हमारी संजीवनी है। उन्होंने कहा कि जब प्रभुत्वादी ताकते आज पूरी तरह से सत्ता के संरक्षण में है सड़कों पर खुले आम प्रदर्शन कर रही है ऐसे समय में बाबा साहब का संविधान ही हमें सुरक्षा देने का काम करेगा। आगरा की सड़कों पर जिस तरह से भाला तलवार और बंदूक लेकर के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे अंदर भय पैदा करने का काम कर रहे हैं अगर सरकार का यही जीरो टारलेन्स था तो सरकार हमें बताएं तो की रामजीलाल सुमन ने जो बात कहा था क्या सरकार को जो कार्यवाही करना हो उसे करें वह बाबा साहब के संविधान में प्रावधान है, लेकिन यह कौन सा कानून उन्हें इजाजत देता है जो सड़कों पर नंगा प्रदर्शन कर रहे थे। अब वह जमाना गया हमें मत डराओ, वह जमाना बहुत दूर चला गया ,क्योंकि अब भारत के अंदर राजशाही नहीं लोकतंत्र है जिसे बनाने के लिए बाबा साहब ने अथक प्रयास करके भारत को एक अच्छा संविधान देने का काम किया और वही हम लोगों की ढाल है वही हमें अधिकार देता है। इस मौके पर रामनगर ब्लाक प्रमुख व सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।