बकरी के खेत में जाने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल। मुकदमा दर्ज।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के गौरीडीह गाव में बुधवार की शाम को खेत में बकरी के चले जाने पर खेत के परिवार के लोगों ने पड़ोस के नौ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र चौहान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार गौरीडीह निवासी जितेंद्र चौहान ने आरोप लगाया की उसकी बकरी पडोसी दीवान के खेत में चली गयी। इसी बात से नाराज हो कर बगल के दीवान, कप्तान, कमलेश पुत्रगण गोबरी, शोभा, मोना,, एवं दुर्गावती एक राय होकर मुझे मेरी पत्नी, मेरे भाई सत्येंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान, पिता नारायण चौहान, माता कलावती,पुत्र आदर्श चौहान, पुत्री रंजना को मारपीट कर घायल कर दिये। जिससे उनको काफी चोट आई।घोसी कोतवाली पुलिस घायलो को इलाज हेतु सीएचसी भेजने के साथ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।