अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार श्रमिक को मारी टक्कर, मौत

 

गाजीपुर। अनियंत्रित स्‍कार्पियो ने कठवा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को रविवार की सुबह टक्‍कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी। नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी निवासी विजय शंकर मोटरसाइकिल से अपने गांव से आरीपुर जा रहा था, तभी कासिमाबाद की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक स्कॉर्पियो ने कठवा मोड़ पर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय शंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। घटनास्थल पर स्कॉर्पियो का पिछला नंबर प्लेट गिर गया, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिली है। मृतक विजय शंकर अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और होली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसका वापस लौटने का टिकट 15 अप्रैल का था। विजय शंकर के चार छोटे बच्चे हैं – अमरिता (13), आशीष (9), अमन (8) और अनमिता (6)। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार अपने माता-पिता के साथ गांव में ही रहता है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, बच्चे और परिवार के सदस्य रो-रो कर बेहाल हो गए। सूचना मिलने पर नोनहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कासिमाबाद-कठवामोड़ रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 45 मिनट बाद सीओ कासिमाबाद के समझाने पर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button