Azamgarh :पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप पर मारपीट और फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी ग्राम प्रहरी कुलदीप पुत्र झिनकू राम ग्राम कोठिया थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया कि दिनांक 28.03.2025 को समय रात्रि करीब 08.30 बजे व 09.00 बजे के मध्य मै बेलइसा से अपने गांव की तरफ आ रहा था जब आयुक्त महोदय आजमगढ़ परिक्षेत्र के आवास के सामने पहुचा तो देखा कि पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर दो पक्ष के कुछ व्यक्ति जिसमें प्रथम पक्ष के (1) दीपक यादव पुत्र रविन्द्र यादव नि0 कोटवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) अनमोल सोनकर पुत्र अज्ञात नि0 नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ (3) जिगेन्द्र पुत्र अज्ञात नि0 कोटवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (4) राहुल पुत्र जितेन्द्र नि0 सिधारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ (5) प्रिंयाशु पुत्र कैलाश नि0 बसही देवेन्द्रपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ (6) बाबा पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात एव 10 से 15 व्यक्ति नाम पता अज्ञात तथा द्वितीय पक्ष के (1) साहब लाल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव नि0 सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ (2) अमन यादव पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात (3) अमित यादव पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात (4) धर्मेन्द्र यादव पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात (5) मो0सा0 UP50CN4287 का चालक नाम पता अज्ञात व 15 से 20 व्यक्ति नाम पता अज्ञात एक दूसरे के उपर पत्थर बाजी करते हुए व लाठी डन्डे का प्रयोग करते हुए अपने सामान उद्देश्य की पूर्ति हेतु गाली गलौज लड़ाई झगडा मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे तथा दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर कर रहे थे तथा पत्थर बाजी मारपीट व फायरिग से मै भयभीत हो गया था, जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 90/25 धारा 191(2)/ 191(3)/190/115(2)/352/ 351(2)/ 109 B.N.S पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. सूरज तिवारी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
आज सोमवार को उ0नि0 सुरज तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र जितेन्द्र नि0 सुन्दरनगर कालोनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ व प्रिंयाशु पुत्र कैलाश नि0 बसही जरमजेपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को मझगावा हाईवे पेट्रोल पम्प के पास से समय करीब 13.15 बजे गिरफ्तार कर लिया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button