भदोही महोत्सव के कार्यक्रम स्थल में हुआ बदलाव 

सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी 

 

भदोही। भदोही महोत्सव सोसाइटी द्वारा 11 से 13 अप्रैल के बीच तीन दिवसीय भदोही महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। पहले इसका आयोजन चौरी रोड स्थित अभयनपुर के मैदान में होना था। लेकिन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम स्थल में बदलाव करते हुए इसे श्री इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में कर दिया गया है।

इस दौरान सोसायटी के अध्यक्ष कृष्णा मिश्र ने गुरुवार को नगर के इंदिरा चौराहे के पास स्थित जीवन दीप हास्पिटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम दिन सुबह के समय योग से किया जाएगा। खेलकूद में क्रिकेट, बैडमिंटन, बालीबाल, बाक्सिंग, टेबल टेनिस, मैराथन, कबड्डी, एथलेटिक्स, हाकी, कुश्ती, खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेलकूद की सभी प्रतिभागिताएं जिला स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री इंद्रबहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में किया जाएगा। सोसायटी के सचिव एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एके गुप्ता ने कहा कि भदोही महोत्सव में कवि सम्मेलन व बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 12 व 13 अप्रैल को किया जाना है। जिसमें देशभर से मशहूर बॉलीवुड सितारे व कवि-कवित्री, शायर-शायरा प्रतिभाग करने के लिए आएंगे।

इस मौके पर आरसी त्रिपाठी, जाबिर बाबू अंसारी, केपी दुबे, बाल विद्या विकास यादव, अशोक कुमार जायसवाल, सुदेश खन्ना व पंकज जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button