आजमगढ़: डीएम-एसपी ने दशहरा की पूर्व संध्या पर किया पैदल गश्त
रिपोर्ट: अफताब आलम
आजमगढ़:जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दशहरा की पूर्व संध्या पर किया गया पैदल गश्त पुलिस कर्मचारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश सोमवार शाम को जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दुर्गा पुजा, नवरात्रि के अवसर पर तथा दशहरा की पूर्व संध्या पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टीगत कस्बा निजामाबाद, सरायमीर एवं फूलपुर क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। कस्बा निजामाबाद, कस्बा सरायमीर एवं कस्बा फूलपुर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया तथा थाना प्रभारियों को त्यौहार के दौरान पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया। दुर्गा पंडाल पर लगे पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।