आजमगढ़:साइकिल  और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

A 70-year-old man died in a violent collision between a bicycle and a motorcycle

अहरौला/आजमगढ़: अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सजनी गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल बने सर्विस लेन पर सुबह करीब 11:30 बजे साइकिल और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 70 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मोटरसाइकिल सवार को पकड़ कर थाने पर ले आई । अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के जिरोपुर गांव निवासी विजय बहादुर यादव पुत्र चबई लाल उम्र करीब 70 वर्ष घर से अपनी साइकिल लेकर फुलवरिया बाजार में किसी कार्य के लिए निकले थे कि तभी रास्ते में ही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पर दीया पुलिस मौके पर पहुंच कर बाइक एवं बाइक सवार को थाने पर लायी मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेती एवं मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के तीन पुत्री और एक पुत्र है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया । परिजनों का रो रो के बुरा हाल है,

Related Articles

Back to top button