गाज़ीपुर:पत्रकार स्व राजेश मिश्रा की मनाई गई छठीं पुण्यतिथि,बदमाशों ने पत्रकार को गोली मारकर कर दिया था हत्या
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
करंडा/गाज़ीपुर: ग्राम सभा तुलापट्टी स्थित यथार्थ बिल्डिंग मैटेरियल पर पत्रकार स्व राजेश मिश्रा की छठीं पुण्यतिथि मनाई गई। स्वजन सहित उनके जीवन काल से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।ज्ञात हो कि पत्रकारिता से जुड़े स्व राजेश मिश्रा की 21 अक्टूबर 2017 में गोली मारकर हत्या कर दिया था। स्व मिश्रा पत्रकार होने के साथ-साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी थे। सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले राजेश मिश्रा की हत्या होने से उनसे1जुड़े लोग काफी मर्माहत हुए थे। पुण्यतिथि के इस मौके पर स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डा देवेश सिंह, अमितेश मिश्रा, बृजेश मिश्रा, वेद प्रकाश तिवारी, दुर्गेश सिंह, मनोज पांडेय, विनीत सिंह, पंचदेव सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, अरुणेश दुबे, सरवन सिंह, रजनीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।