हमारा आंगन बच्चों के कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
ब्लॉक बरहज सभागार में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन बच्चे कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजकिशोर सिंह द्वारा किया गया जिसमें नोडल शिक्षक संकुल आंगनबाड़ी कार्यकत्री अभिभावक और निपुण बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बरहज रही। विशिष्ट अतिथि श्री भूपेंद्र नाथ राय खंड विकास अधिकारी बरहज, श्रीमती सुषमा दुबे बाल परियोजना विकास अधिकारी बरहज और अध्यक्षता श्री सुभाष प्रसाद ब्लॉक प्रमुख ने की।कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक जायसवाल इस दौरान श्री आदित्य नारायण गुप्त बरहज श्री देवेंद्र सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ श्री उमेश कुमार अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ श्री सुशील यादव श्री अजय यादव सह संयोजक बरहज श्री चंदन कुमार कृतमुख पाण्डेय अखिलेश शाह हनुमान गोंड मीडिया प्रभारी विजय खरवार महात्म लाल ओमप्रकाश अकेला उपस्थित रहे । इस दौरान पी एस कटैलवा,सी एस डेईडीहा, पी एस लवारछी,पी एस कोल्हुआ कछार के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। श्वेता जायसवाल ने कहा आंगनबाड़ी केंद्र और बेसिक स्कूल मिलकर बच्चों के शैक्षणिक जीवन की आधारशिला रख रहे।