राष्ट्रीय मानवाधिकार व मानवता वादी महासंघ संस्था व्दारा आपरेशनमुक्त भिवंडी सामाजिक संस्था को किया संम्मानित

Operation-free Bhiwandi social organization honored by National Human Rights and Humanitarian Federation

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – राष्ट्रीय मानवाधिकार व मानवता वादी संस्था द्वारा भिवंडी में आरोग्य व बैद्यकीय क्षेत्र में कार्यरत आपरेशन मुक्त भिवंडी सामाजिक संस्था को महात्मा गांधी शांति पुरस्कार व मानवता गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ,सफीक सिध्दिकी ने यह सम्मन पुरकार लिया। इस अवसर पर भिवंड घी शहर के वरिष्ठ नागरिकों के अलावां युवा कार्यकर्ता व महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार व मानवतावादी महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख व्दारा आयोजित समाज सेवक, शिक्षण और आरोग्य, स्वास्थ्य विभाग, क्षेत्रों में कार्य करने वालों कों तथा सामाजिक संस्थाओं को महात्मा गाँधी शांति पुरस्कार व मानवता गौरव पुरस्कार सम्मान प्रदान करने के लिये एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक अब्दुल लतीफ बाबा,राष्ट्रीय मानवाधिकार व मानवतावादी महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख प्रसिध्द इतिहास कार लेखक प्रा, राम मुनियानी , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित औरंगाबाद पुलिस विभाग के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सलीम शेख घनी, पुर्व पैरा कमांडो आर्मी अधिकारी अनिल सुर्वे, के समक्ष मुंबई गेटवे आफ इंडिया, के पास नांव व्दारा ३५ लोंगो को बचाने वाले आरिफ आदम वामणे, कानपुर निवाशी डॉ, साजिया तहसीन सिध्दिकी, हेल्फ ड्राइव फाउंडेशन के अध्यक्ष तरुण मिश्रा,और राकापा भिवंडी शहर अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू आदि मान्यवर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button