अभय योजना के अंतर्गत मनपा ने वसूले २४ करोड़ ६२ लाख भिवंडी करदाताओं ने उठाया ब्याज माफी का लाभ

Under Abhay Yojana, Municipal Corporation collected 24 crore 62 lakhs, Bhiwandi taxpayers availed the benefit of interest waiver

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका बकाया संपत्ति कर वसूली के लिये भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त व्दारा १००% ब्याज छूट की अभय योजना निकाल कर बकाया कर भरने की अपील की थी। जिसके तहत कर वसूली अधिकारियों के कडी़ मेहनत और कर दाताओं के समन्वय से फरवरी माह के अंदर २४ करोड़ ६५ लाख रूपये की वसूली की गई है। जो अपने आप में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
भिवंडी मनपा इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। एसे मे भिवंडी मनपा के समक्ष शहरियों को मूल भूत सुविधा प्रदान करने के लिए दिक्कत छ आरही थी।इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व और वर्तमान आयुक्त अनमोल सागर ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। १ जनवरी को कर विभाग के उपायुक्त पद पर बालकृष्ण क्षीरसागर की नियुक्ति के बाद, आयुक्त अनमोल सागर के मार्गदर्शन में बीते दो महीनों में ३१ करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूल किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल ७० करोड़ ६२ लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसमें से अकेले फरवरी महीने में २४ करोड़ ६५ लाख रुपये की वसूली अभय योजना के तहत हुई, यह जानकारी उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर ने दी। भिवंडी मनपा में कुल ६३४ करोड़ रुपये की संपत्ति कर बकाया राशि है, जिसमें ४७७ करोड़ रुपये पिछला बकाया और १५७ करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष का कर शामिल है। ४७७ करोड़ रुपये के बकाया पर 168 करोड़ रुपये का ब्याज लग चुका है, जिससे कुल कर वसूली की मांग ८०२ करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि ४७७ करोड़ रुपये के बकाए में लगभग १३३ करोड़ रुपये की संपत्तियां विवादित या दोहरी प्रविष्टियों के कारण अटकी हुई हैं, जिससे यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
महानगरपालिका प्रशासन ने बकाया संपत्ति कर की वसूली के लिए कई बार ब्याज माफी की “अभय योजना” लागू की है। इस वर्ष यह योजना तीन बार लागू की गई। फरवरी के पहले चरण में १ से १४ फरवरी) १००% ब्याज माफी दी गई, जिससे १९.करोड़ ८४ लाख रुपये की वसूली हुई और करदाताओं को ४ करोड़ ९८ लाख रुपये की ब्याज माफी का लाभ मिला। दूसरे चरण (१५ से २८ फरवरी) में ७५% ब्याज माफी दी गई, जिससे ४ करोड़ ७८ लाख रुपये की वसूली हुई और ६१.९५४ लाख रुपये की ब्याज माफी दी गई। फरवरी महीने में कुल २४.६५ करोड़ रुपये का संपत्ति कर वसूला गया और इस दौरान करदाताओं को ५.६० करोड़ रुपये की ब्याज माफी मिली। भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में २.३५ लाख आवासीय, ३८,००० व्यावसायिक और २,५०० मिश्रित संपत्तियां हैं। इनमें आवासीय संपत्तियों पर ४६२ करोड़ रुपये, व्यावसायिक संपत्तियों पर १३७ करोड़ रुपये और मिश्रित संपत्तियों पर ३३. ८५ करोड़ रुपये का कर बकाया है।अभय योजना का अंतिम चरण ३१ मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें ५०% ब्याज माफी का प्रावधान किया गया है। कर विभाग के उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने बकाया कर का भुगतान करें ताकि संपत्तियों की जब्ती और नीलामी जैसी सख्त कार्रवाई से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button