महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करेगी शिवसेना (यूबीटी)
[ad_1]
मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद शिवसेना (यूबीटी) अब सदन में नेता प्रतिपक्ष के पद पर दावा करने की योजना बना रही है। इसी के मद्देनजर उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में पिछले दो दिन से बैठकें चल रही हैं।
पार्टी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से विपक्ष के नेता के पद पर पार्टी के अधिकार का समर्थन किया है। विधायकों ने इस मुद्दे पर अपनी मांग को औपचारिक रूप देने के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। जानकारी के अनुसार, शिवसेना यूबीटी अब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन 3 मार्च को विधानसभा सचिव को एक औपचारिक पत्र सौंपने की योजना बना रही है, जिसमें पार्टी के इस दावे का उल्लेख किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष पद के लिए पार्टी के भीतर तीन प्रमुख नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें आदित्य ठाकरे, भास्कर जाधव और सुनील प्रभु के नाम शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। गठबंधन में शामिल तीन प्रमुख दलों में से किसी के पास भी विपक्ष के नेता के पद के लिए पर्याप्त सीटें नहीं हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास विपक्ष को यह पद देने का अधिकार है। सभी की नजरें अब राहुल नार्वेकर पर टिकी हैं, जो इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे। इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि जल्द ही कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की योजना है, जिसमें विपक्ष के नेता पद पर चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मातोश्री में शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) ने एक अहम बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) सांसदों भाऊसाहेब वाकचौरे, संजय देशमुख, राजभाऊ वाजे, अनिल देसाई, संजय जाधव, ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, नागेश अष्टिकर और संजय दिना पाटिल भी शामिल हुए।
–आईएएनएस
पीएसके/एकेजे
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ