रमजान माह शुरू, नगर के सभी मस्जिदों के पास सफाई व चुने का किया गया छिड़काव
सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने वार्ड 28 में लगभग आधा दर्जन मस्जिदों के पास कराई सफाई व चुने का छिड़काव चेयरमैन नरगिस अतहर के फरमान के मुताबिक रमजान माह को लेकर सभी तैयारी हुई पूरी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। शनिवार को पवित्र माह रमजान का चांद दिखाई देने पर कसरत से इबादत शुरू हो गई। नगर के तमाम मस्जिदों में नमाजे तरावीह शुरू हुई जहां नमाजियों की तायदाद से हर मस्जिदें खचाखच भरी रही। वहीं दोपहर के बाद से नगर के तमाम मस्जिदों के इर्द-गिर्द नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा साफ-सफाई कर चुने का छिड़काव किया गया। मोहल्ला जमुंद वार्ड 28 के वरिष्ठ सभासद गुलाम हुसैन संजरी द्वारा वार्ड में लगभग आधा दर्जन मस्जिदों के इर्द-गिर्द साफ-सफाई व चुने के छिड़काव खुद खड़े होकर कराया गया जहां मस्जिदों से निकले नमाजियों द्वारा सभासद गुलाम हुसैन संजरी की तारीफ करते रहे। श्री संजरी ने कहा चेयरमैन नरगिस अतहर ने पर्व से पहले ही पालिका के सम्बंधित लोगो को दिशा निर्देश दे रखा था कि रमजान माह शुरू होने से पहले सभी मस्जिदों के आस-पास साफ-सफाई व चुने का छिड़काव होना अनिवार्य करें। उनके कहने के मुताबिक आज पूरे नगर में व्यवस्था पूर्ण कराई गई। श्री संजरी ने कहा वार्ड 28 में लगभग आधा दर्जन मस्जिदों के पास स्वयं खड़े होकर साफ-सफाई व चुने का छिड़काव कराया गया। कहा रमजान माह में पेयजल की कोई कमी नही महसूस होगी। अगर विधुत नही रहेगी तो ऐसे हालात में जनरेटर द्वारा मशीन को चलवाकर पेयजल सप्लाई की जाएगी। श्री संजरी ने रमजान माह की आमद-आमद पर देश सहित आलमे इस्लाम को मोबारकबाद दी।