खोणी ग्रमपंचायत में स्थानीय विकास निधि से विभिन्न कार्यों का भूमी पूजन संपन्न
Bhoomi Pujan of various works from local development fund was completed in Khoni Gram Panchayat
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी तालुका खोणी ग्रामपंचायत के अंतर्गत भिवंडी पश्चिम भाजपा विधायक महेश चौगुले के हांथो स्थानीय विकास निधि और राज्य सरकार की योजना के तहत विभिन्न कार्यों का भूमी पूजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर खोणी गांव में सीमेंट कंक्रीट सड़क तथा साईनाथ कॉलोनी में जल वाहिनी (पाइप लाइन) बिछाने के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
विधायक महेश चौगुले ने अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जनसमर्थन प्राप्त किया है। चुनाव के दौरान ग्रामीण जनता से किए गए वादों को पूरा करते हुए उन्होंने खोणी में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। इसके अलावा, साईनाथ कॉलोनी के नागरिकों को लंबे समय से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए वहां पानी की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य, भाजपा पदाधिकारी और खोणी ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।