विधान परिषद के उपसभापति नीलम गोऱ्हे के विवादित बयान पर शिवसैनिक (युबीटी) भिवंडी कार्यकर्ता हुए आग बबूला
Shiv Sainik (UBT) Bhiwandi workers got furious on the controversial statement of Legislative Council Deputy Chairman Neelam Gorhe
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोऱ्हे व्दारा दिये गये विवादित बयान के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे (युबीटी) गुट के कार्यकर्ताओं व्दारा भिवंडी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए उप सभापति के बैनर पर ज जूते मारकर आक्रोश जताया और राजीनामें की मांग की।नाराज प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-नाशिक महामार्ग क्रमांक-३ राजनोली नाका पर इकठ्ठे होकर जमकर नारेबाजी करते हुए विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोऱ्हे के पोस्टर पर जूते मारकर आक्रोश व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुआई शिव सेना उपनेता विश्वास थले ने की। उनके समर्थन में शिवसेना (युबीटी) लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे, जिला प्रमुख कुंदन पाटील और तालुका प्रमुख करसन ठाकरे के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भारी संख्या में शिवसैनिक मौजूद रहे। दिल्ली में आयोजित साहित्य सम्मेलन में दिए गए एक इंटरव्यू में नीलम गोऱ्हे ने विबादित बयान देते हुए कहा था कि दो औमर्सिडीज देने पर पद मिलता है। इस बयान को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेताओं ने उद्धव ठाकरे का अपमान बताया और इसके खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। शिवसेना उपनेता विश्वास थले ने कहा कि अगर नीलम गोऱ्हे के पास अपने दावे के सबूत हैं, तो वे उन्हें सार्वजनिक करें।अन्यथा, उन्हें पूरे महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। “जिन्हें चार बार विधायक बनाया गया,विधान परिषद की उपसभापति और उपनेता जैसे सम्मानित पद दिए गए, वही अब पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस तरह की बातें कर रहे हैं।” शिवसैनिकों ने चेतावनी दी कि यदि नीलम गोऱ्हे ने जल्द ही माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ महाराष्ट्र भर में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।