भिवंडी मनपा प्राथमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में हंगामा एक दर्जन से जादा लोंगों पर मामला दर्ज

Ruckus in Bhiwandi Municipal Corporation Primary Education Department office, case registered against more than a dozen people

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी मनपा प्राथमिक शिक्षा विभाग कार्यालय में हंगामा करने के आरोप में अनिल वाणी सहित एक दर्जन से जादा लोगों के खिलाफ निजामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक पालिका के सहायक आयुक्त नितीन विजय पाटील ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है कि २० फरवरी दोपहर १२ बजे के दरमियान अनिल वाणी और उनके साथ आऐ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उच्च आवाज़ में नारेबाजी की और कार्यालय में अशांति फैलाई। आरोपियों ने अधिकारी के कुर्सी पर माला पहनाया और नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। यही नहीं उपायुक्त के कार्यालय में हंगामा किया। पुलिस ने अनिल वाणी सहित एक दर्जन से जादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा १३२ के तहत मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक रायपुरे इस मामले की जांच कर रहे है।

Related Articles

Back to top button