मजदूर का वेतन चुराकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से किया गिरफ्तार
Police arrested the accused from Jammu and Kashmir for stealing the wages of a labourer and killing him
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – अपने साथी मजदूर का वेतन चोरी कर उसकी हत्या करने के बाद फरार आरोपी को निजामपुर पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार करने में एक बडी़ सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साबीर रहमतुल्लाह अंसारी उम्रक्ष२१ वर्ष निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है। जबकि मृत मजदूर का नाम नीरजकुमार गोपीनाथ विश्वकर्मा उम्र ४० वर्ष निवासी उन्नाव, उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार ४ फरवरी की आधी रात, भिवंडी शहर के खोणी ग्राम पंचायत क्षेत्र में खाड़ी पार स्थित श्री शुभ स्टोर्स फैक्ट्री में मृतक नीरजकुमार और आरोपी साबीर अंसारी साथ में काम करते थे। उसी रात, आरोपी साबीर ने चोरी के इरादे से नीरजकुमार के सिर और माथे पर लोहे के हथौड़े से जोरदार हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास मौजूद वेतन की राशि लूटकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल नीरजकुमार को मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान १८ फरवरी को उसकी मौत हो गई। इस मामले में गवाहों की शिकायत पर हत्या और लूट का मामला दर्ज किया गया। तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि आरोपी दिल्ली में छिपा हुआ था। निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विश्वास डगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण, पुलिस कर्मचारी एम.बी.भारती और ज्ञानेश्वर कोली की एक टीम उसे पकड़ने दिल्ली पहुंची। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग चुका था। इसके बाद, नई दिल्ली रेलवे पुलिस स्टेशन की मदद से रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटिवी (CCTV) फुटेज की जांच की गई, जिससे पता चला कि आरोपी नई दिल्ली से जम्मू-तवी की ट्रेन में सवार होकर जम्मू-कश्मीर भाग गया। तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर, पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अनंतनाग के लाल चौक स्थित एक बेकरी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल और नकद राशि मिलाकर कुल २९ रूपये का माल बरामद किया गया। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विश्वास डगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मुसले, दत्तात्रय बडगिरे, और पुलिस कर्मी राजेंद्र अल्हाट, मारोती भारती, उमेश मेघा, प्रविण सोनवणे, विकास सोनवणे, मनोज काले, विजय ताटे, ज्ञानेश्वर कोलीऔर शनिप्रसाद मुंडे की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही