एटीएम कार्ड बदलकर ठगबाजी करने वालों को पुलिस ने ३५ बैंक कार्ड के साथ किया गिरफ्तार
Police arrested those who used to cheat people by changing ATM cards and seized 35 bank cards
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में पिछले कुछ महीनों से एटीएम मशीन से पैसे निकालने आए नागरिकों के साथ ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इसी क्रम में, बागे फिरदोस मस्जिद के पास स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए एक व्यक्ति से १४ हजार रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने चतुराई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के ३५ एटीएम कार्ड और ५,१०० रुपये नकद बरामद किए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अबुलबशर रईस खान (३८ वर्ष) और मोहम्मद हसीम हयातुल्ला शाह (२८ वर्ष), निवासी गैबीनगर, भिवंडी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आमपाड़ा क्षेत्र के निवासी अबुशहमा अब्दुल्ला अंसारी १८ फरवरी को बागे फिरदोस स्थित एच.पी. पेट्रोल पंप के सामने मौजूद एटीएम में पैसे निकालने गए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और पासवर्ड देखकर उनके खाते से १४ हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त मोहन दहीकर, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की। इस टीम में पुलिस निरीक्षक अतुल अडूलकर, विनोद पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपडे, योगेश गायकर, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कुचेकर और अन्य अधिकारी शामिल थे।पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के बाद उनके पास से ३५ एटीएम कार्ड और ५,१०० रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि दोनों आरोपियों को भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें २४ फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले की आगे की जांच शांतीनगर पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कुचेकर कर रहे हैं।