खान कंपाउड में युवक पर चाकू से हमला
A youth was attacked with a knife in Khan Compound
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-शांतिनगर गैबीनगर खान कंपाउड क्षेत्र में २० फरवरी २०२२५ की रात एक मामूली विवाद के दौरान युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक की पहचान जहांगीर अमीन खान (३२ वर्ष) के रूप में हुई है, जो खान कंपाउंड, फेमस होटल के पास, गैबीनगर में रहता है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीर अमीन खान अपने दोस्त आयूब (पूरा नाम अज्ञात) और अन्य मित्रों के साथ खान कंपाउंड, फेमस होटल के पास बैठा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर आयूब और जहांगीर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आयूब और उसके साथी ने गुस्से में आकर जहांगीर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जहांगीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।हमले के बाद आरोपी आयूब और उसके साथी मौके से फरार हो गए। शांतिनगर पुलिस ने भा.न्या. संहिता की धारा ११८(१),३५२(५) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।