व्यापारी की हत्या कर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस की लगी गोली
रिपोर्ट: शमीम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश का असर जौनपुर पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. जौनपुर में ताबड़तोड़ गोली चलाकर बदमाशों ने लकड़ी व्यापारी की हत्या की उसके जवाब में पुलिस ने महज कुछ ही घंटों बाद एनकाउंटर करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.जौनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है(Jaunpur: Police have arrested a timber trader in Jaunpur after he was shot dead by a gang of thugs in an encounter just hours later)इस केस में अन्य तीसरे फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।मामला यूपी के जौनपुर जिले का है जहां बारी नेवादा में दिनदहाड़े लकड़ी व्यापारी व आरा मशीन संचालक जय प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी,लाइव शूटआउट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो हत्या के कुछ ही घंटे के अंदर गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा,पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा, एक पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बाइक को बरामद किया।गंभीर हालत में बदमाशों को हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया. इस हत्याकांड की वजह करीब तीन दशक पहले हुई एक हत्याकांड को जोड़कर देखा जा रहा है।पुरानी रंजिशन में बदमाश अभिषेक यादव ने आरा संचालक व्यापारी को आरा मशीन के सामने बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही. जौनपुर पुलिस को लाइव शूटआउट के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है.लकड़ी व्यापारी व आरा मशीन संचालक गुड्डू सिंह की हत्याकांड के बाद एनकाउंटर जौनपुर के मडियाहू कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक मोड़ के भदोही रोड पर हुई. पुलिस की गोली से बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने से घायल अभिषेक यादव पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया,उसके बाद हायर सेंटर बनारस भेज दिया गया जबकि दूसरे बदमाश अभिषेक यादव उर्फ गोलू को स्थानीय लोगों ने पड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले सौंप चुका था. पुलिस इन बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा एक पिस्टल समेत जिंदा कारतूस बाइक को बरामद करते हुए जेल भेजने की विधि कार्यवाही कर रही है,अभिषेक यादव उर्फ गोलू ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े पिता की तीन दशक पहले 1986 में हत्या हुई थी।बड़े पिता की चाकू मारकर हत्या का बदला लेने के लिए गुड्डू सिंह को मौत के घाट उतारा था।उस वक्त हत्या का आरोप गुड्डू के छोटे भाई प्रेम प्रकाश सिंह पर लगा था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही. लकड़ी व्यापारी गुड्डू सिंह के लाइव शूटआउट के मामले में जौनपुर के एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि व्यापारी की हत्याकांड के कुछ घंटे के अंदर आरोपी बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा है।बदमाशों ने अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिससे मड़ियाहूं के इंस्पेक्टर विजय सिंह के बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी और दूसरी गोली रामपुर थाना अध्यक्ष के जैकेट पर लगी. अन्य गोली कांस्टेबल के कान के पास सनसनाते हुए निकल गई. बदमाश अभिषेक यादव उर्फ गोलू के द्वारा पांच राउंड फायरिंग पुलिस पार्टी की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी रात के अंधेरे में फायरिंग की जिससे बदमाश के दोनों पैर में गोली लगने से गिर पड़ा. पुलिस ने बदमाश को एनकाउंटर के दौरान धर दबोचा है।एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए बदमाशों की आपराधिक इतिहास पुलिस जौनपुर के सभी थाना क्षेत्र समेत आसपास के जनपदों में तलास रही है. हत्याकांड के बाद पुलिस की 10 टीमों का तत्काल गठन किया गया।उसके बाद टीम ने एक सर्च ऑपरेशन चलाकर एनकाउंटर के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया है,Police have arrested the suspects during the encounter. The SP said that the criminal history of the suspects arrested in the encounter is being searched in all the police stations of Jaunpur and nearby districts. After the murder, 10 teams of police were formed immediately. The team has since conducted a search operation and arrested the suspect during the encounter,