चलती ट्रेनों में मोबाइल लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार,7 महंगे मोबाइल जीआरपी ने किए बरामद
The accused who looted mobile phones in moving trains was arrested, GRP recovered 7 expensive mobile phones
जबलपुर रेलवे स्टेशन आउटर पर चलती ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 7 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 1.90 लाख रुपये बताई जा रही है।
जहा पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर शिमाला प्रसाद मार्गदर्शन में ट्रेनों में चोरी और लूट की वारदातों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी बलराम यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।जहा
गश्त के दौरान जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन आउटर से शातिर बदमाश राजेश पटेल उर्फ गोला उम्र 19 वर्ष, निवासी छुई खदान को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 16 फरवरी को महानगरी एक्सप्रेस के एक यात्री से छीना गया रेडमी मोबाइल (कीमत 10,000 रुपये) बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पहले भी 6 अन्य महंगे मोबाइल छीनने और उन्हें अपने घर में छिपाकर रखने की बात कबूल की। जब पुलिस टीम ने उसके घर पर दबिश दी, तो वहां से 6 और चोरी के मोबाइल कीमत करीब 1.80 लाख रु बरामद किए गए।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट