Mau news:सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के प्राचार्या डा वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित हुआ अमृत कलश यात्रा।घोसी।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के तहत् सर्वोदय पी.जी. कॉलेज

सर्वोदय पीजी कालेज घोसी में प्राचार्या डा वंदना पाण्डेय के नेतृत्व में निकली अमृत कलश यात्रा

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी, मऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रोवर्स रेंजर्स की ओर से घोसी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम सुंदर पांडेय जी व स्वर्गीय रामविलास पांडेय जी की स्मृति और श्रद्धांजलि स्वरूप एक कलश यात्रा महाविद्यालय परिसर से लेकर मझवारा मोड़ तक आयोजित की गई। इसमें सभी छात्र-छात्राओ, प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया और महान सेनानी स्वर्गीय राम सुंदर पांडेय जी व स्वर्गीय रामविलास पांडेय जी को प्रणाम और श्रद्धांजलि अर्पित की।घोसी क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने स्थान की मिट्टी व चावल लाकर एक कलश में एकत्रित किया और उसे नमन करते हुए कलश को आदरपूर्वक महाविद्यालय परिसर में स्थापित कर दिया गया जिसे ब्लाक स्तर पर होने वाली रैली के माध्यम से दिल्ली भेज कर सरकार द्वारा संरक्षित किया जाएगा।कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. वंदना पांडेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शैलेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमरजीत, डॉ. संजय राय, डॉ. नवनीत कुमार उपाध्याय, डॉ. विवेक यादव, डॉ. राजीव मिश्र, डॉ. सत्येन्द्र कांत मौर्य, डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. जुबैर आलम, संतोष राय, श्री उदय प्रताप,कर्म वीर सिंह,रामभवन यादव, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button