अच्छी शिक्षा संस्कार कीसंकल्पना को साकार करता पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। जूनियर हाई स्कूल धरौली के प्रांगण में सम्मान समहारोह एवं मा जगपुरनी देवी बरखु शैक्षणिक समृद्धि छात्र वृति समारोह के साथ

‘चौरी-चौरा विद्रोह’ के शहीदों की याद में शिक्षा एवं समाज को समर्पित एवं ‘पे बैंक टू सोसाइटी’ की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती द्वारा जूनियर हाई स्कूल धरौली के प्रांगण में वृहस्पतिवार को आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह, जगपूरनी देवी बरखू शैक्षिक समृद्धि छात्र वृत्ति वितरण समारोह के साथ शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डा रामबिलास भारती के संयोजकत्व मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत के संविधान को साक्षी मानते हुए शहीदों की याद में मुख्य अतिथिगण नगर पंचायत अध्यक्ष घोसी मुन्ना प्रसाद गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ सन्तोष कुमार उपाध्याय एवं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द राम की अध्यक्षता एवं प्रमुख अतिथिगण पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ के.सी भारती, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थ नगर सोमारू प्रधान, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य बहराइच गोविन्द राम अन्य विशिष्ट अतिथियों में संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी रानीपुर सुनील सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविन्द कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की दो छात्राओं अंकिता और श्वेता द्वारा उपस्थित सभी को भारत के संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, सहसंयोजक ब्लाक अध्यक्ष रिजवान अहमद एवं मुख्य आयोजक डॉ. रामविलास भारती एवं अन्य शिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

डॉ. भारती के सौजन्य से अतिथियों द्वारा मेधावी एवं कुछ पूर्व 30 बच्चों को “जगपूरनी देवी बरखू शैक्षिक समृद्धि छात्रवृत्ति” दिया गया। यह छात्रवृत्ति डॉ. रामविलास भारती द्वारा अपना व्यक्तिगत धन/वेतन से इन बच्चों को तब तक 1200 प्रति वार्षिक दिया जाता है जब तक बच्चा स्नातक/ परस्नातक अथवा पीएचडी पूर्ण नहीं कर लेता। इसमें पूर्व मुख्य प्रबंधक मुखराम द्वारा 10 बच्चों को धनराशि दी गई।जिसमें जामवंत,अजय कुमार,राजन,पूजा चौहान, पूजा, समीना, सानिया, चुन्नी, मुन्नी, आराधना, शालू भारती, सोनाली, करिश्मा, अमीषा, पुष्पांजलि, मधु, नीतू, गुंजा, नेहा,आयुषी, प्रियांशी, रंजना,कलिता, मनीता,खुशबू, चांदनी, सबा परवीन, धीरज, अंजलि, अर्जुन यादव सम्मिलित रहे। तो वहीं पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थ नगर सोमारू प्रधान, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य बहराइच गोविन्द राम को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अशोक स्तंभ स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र व भारत का संविधान देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ब्लॉक घोसी के 2024 में सेवानिवृत्ति शिक्षक/शिक्षिकाओं कल्पनाथ, कुसुम, गार्गी गोस्वामी, शैला, शारदा दुबे, मनोरमा आदि को अंगवस्त्र एवं भारत के संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों में ख़ासकर कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट एवं अध्यक्ष ललित कला परिषद मुमताज खान, 105 वर्षीय बाबू लाल गौतम, पर्यावरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, लोक कल्याण न्यास के अध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह,चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में वरिष्ट चिकित्सक डॉ.असगर अली एवं घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों एवं जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों खासकर वंशराज, विजय बहादुर, ब्रह्मानंद सिंह, रणवीर सिंह, शिवशंकर राम, विजय कुमार, बालेश्वर, अरविंद सिंह, डॉ.तेजभान आदि को प्रोत्साहन स्वरूप अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने कहा कि डॉ. रामविलास भारती शिक्षा एवं समाज के पर्याय हैं। इनके कार्य सदैव समाज के लिए अनुकरणीय है। हमें बच्चों में राष्ट्र प्रेम विद्यालय स्तर से सीखने की जरूरत है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने कहा कि बहुत सी दृष्टि से पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली जनपद के अन्य प्रधानाध्यापक, अध्यापकों एवं विद्यालयों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसके लिए डॉ. रामविलास भारती की सराहना की जाती है। बेसिक विद्यालयों की संकल्पना जिसमें निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। यह अन्य से बेहतर है।

पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया शिवचन्द राम ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि डॉ. रामविलास भारती का मेधावी बच्चों को पढ़ाने एवं समाज को बदलने का संकल्प निश्चय ही समाज के अन्य सरकारी सेवारत लोगों के लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम का संचालन रामसेवक ने किया। इस अवसर पर विश्वनाथ, अरविन्द मूर्ति, कृष्णानंद राय, रिजवान अहमद, पर्यावरणविद शैलेन्द्र यादव, रामकेर यादव, डॉ.तेजभान, नवीन राय, एस.आर.जी.अरविन्द पाण्डेय, प्रदीप वर्मा, रायबहादुर जब्बार, अनिल कुमार, सुग्रीव प्रसाद, , डॉ.रामशिरोमणि, रामसिंह, अवधेश राय, सुनील कुमार, अनुज कुमार, संदीप कुमार, ओमप्रकाश सिंह, ब्रह्मानंद सिंह, दयाशंकर यादव, आलोक पाण्डेय, संतरा यादव, पुष्पा, श्वेता आनंद, कमलेश राय, प्रीति नरेश, शुभावती, बदामी, मनीषा, सावित्री मिश्रा, रामानंद, रविशंकर राय, फूलवंती शाही, चंद्रभान यादव, अफाक अहमद, शशांक भारती, संदीप आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button