Azamgarh :गैंगस्टर शाहजमा उर्फ नैय्यर (गैंग लीडर 72 डी, HS NO. 67 A) थाना बरदह द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय सम्पत्ति (कीमत लगभग 28,00,000/- रूपये) को 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
गैंगस्टर शाहजमा उर्फ नैय्यर (गैंग लीडर 72 डी, HS NO. 67 A) थाना बरदह द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय सम्पत्ति (कीमत लगभग 28,00,000/- रूपये) को 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 11.05.2022 थाना बरदह जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 127/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 बनाम 1.शहजमा उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ 2. आफताब पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ 3. अतहर पुत्र शमीम निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ 4. सनाउल्ला पुत्र सफर अली निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ 5. सरफराज पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ 6. माजखान पुत्र खलीफूजमा निवासी मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ की विवेचना मुझ थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी। मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्त शहजमा उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम मुहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजमगढ जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 1990 से हत्या का प्रयास व अन्य अपराध में संलिप्त है, के द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने नाम से दिनांक 04.09.2012 को ग्राम रसौली, तहसील प्रतापगंज जनपद बारबंकी में स्थित गाटा संख्या 2574/0.1120 हेक्टेयर में से 0.056 हेक्टेयर भूमि नारायणा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निदेशक अनिल कुमार गुप्ता पुत्र मोतीचन्द्र गुप्ता मकान नं0 ए/699 इन्द्रानगर लखनऊ से क्रय किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28,00,000/- रुपया निर्धारित किया गया है। विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध रुप से क्रय की गयी भूमि को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ के समक्ष 14 (1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ महोदय द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु दिनांक 31.01.2025 को आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 06.02.2025 को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद बारबंकी द्वारा तहसीलदार नवाबगंज जनपद बाराबंकी को प्रशासक नियुक्त किया गया था उसी क्रम में नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला,थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर मय पुलिस टीम व संबंधित लेखपाल की मौजूदगी में अभियुक्त शाहजमा उर्फ नैय्यर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित उक्त सम्पत्ति को 14(1) के तहत कुर्क कराया गया l