फंग लियुआन ने किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति की पत्नी के साथ चाय पी

[ad_1]

बीजिंग, 6 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लियुआन ने पेइचिंग में किर्गिज़ राष्ट्रपति की पत्नी ऐगुल ज़ापारोवा के साथ चाय पी।

फंग लियुआन ने चीनी वसंत महोत्सव के दौरान चीन की राजकीय यात्रा पर किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सदिर ज़ापारोव के साथ ऐगुल ज़ापारोवा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान लोगों के बीच संपर्क के लिए एक महत्वपूर्ण पुल है और उम्मीद है कि चीन-किर्गिज़स्तान सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग फलेगा-फूलेगा।

इसके अलावा, फंग लियुआन ने सामाजिक दान और सार्वजनिक कल्याण के लिए ज़ापारोवा के उत्साह की सराहना की और आशा व्यक्त की कि चीन और किर्गिज़स्तान महिलाओं, बच्चों और कमजोर समूहों के अधिकारों और हितों की रक्षा में सहयोग को मजबूत करेंगे, ताकि दोनों देशों के लोगों को संयुक्त रूप से लाभ मिल सके।

वहीं, ज़ापारोवा ने चीन के आर्थिक और सामाजिक विकास में प्राप्त भारी उपलब्धियों की सराहना की और किर्गिज़स्तान और चीन के बीच संस्कृति जैसे क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की, ताकि दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता को निरंतर बढ़ाया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button