छात्र-छात्राओं ने सुंदर, सरस और मनोहारी कार्यक्रमों द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया
Report: Satyendra Singh
लालगंज आजमगढ़, वसंत पंचमी के पावन पर्व पर रामबक्श इन्द्रावती प्राथमिक विद्यालय बालडीह अमिलिया,सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द तथा लालगंज में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व प्रधानाचार्य कुँवर यशवंत सिंह की अध्यक्षता में पूजी गईं वाग् देवी मां सरस्वती। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सुंदर, सरस और मनोहारी कार्यक्रमों द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कुंभ की महिमा तथा मेरे घर आए हो राम जी जैसे सुंदर गीतों के श्रवण से लोगों में आस्था की लहर हिलोरें लेने लगीं। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेत्री संचिता श्री चौहान ने तथा समापन भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह तिलखरा तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम नयन सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृज भूषण शुक्ला,सत्यसेन सिंह, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू महा सभा राना प्रताप सिंह,अर्चना सिंह, खुशबू यादव,रीता यादव ,धर्मराज चौहान ,मन्ता प्रसाद, अगरदू यादव अंकिता आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।