दिल्ली की जनता 'आप' सरकार से ऊब गई, इमरान प्रतापगढ़ी ने अरविंद केजरीवाल से किए कई सवाल

[ad_1]

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में बहुत शानदार तरीके से चुनाव लड़ रही है। हम सारे लोग लगातार पूरे राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत बाकी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं। मैं खुद लगातार पूरे प्रदेश में जनसभाओं में जा रहा हूं।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से ऊब गए हैं। आप बीते कई चुनावों से अल्पसंख्यकों का वोट लेती आई है, लेकिन यह पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ कभी खड़ी नहीं दिखी। केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अल्पसंख्यकों को केवल ठगा और छला है। यहां तक कि केजरीवाल की टीम में भी किसी मुस्लिम को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इस बात को लेकर दिल्ली में काफी गुस्सा है और लोग सवाल भी पूछ रहे हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए:- जहांगीरपुरी और पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों पर केजरीवाल क्यों चुप रहे?; बिलकिस बानो के मुद्दे पर मनीष सिसोदिया ने चुप्पी क्यों रखी?; केजरीवाल और पूरी पार्टी शाहीनबाग आंदोलन के विरोध में क्यों थी?; कोरोना के समय केजरीवाल ने भाजपा सरकार के साथ मिलकर मरकज और तब्लीगी जमात को क्यों बदनाम किया?; जब आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को बेअदबी के मामले में सजा मिली, तब भी केजरीवाल उसे बचाने में क्यों लगे रहे?; केजरीवाल ने प्रतिनिधित्व देने के मामले में मुस्लिमों को पीछे क्यों रखा?;

वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस पर शाम को पार्टी एक प्रेस कांफ्रेंस करके जवाब देगी।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button