शादी का झांसा देकर महिला से करता रहा रेप,बनाई अश्लील वीडियो फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल
जौनपुर जिले केलाइन बाजार पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है(Police in Jaunpur district have arrested an accused who raped a young woman under the pretext of marriage and made her obscene video viral on social media) सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि निरीक्षक विनीत मोहन पाठक की टीम ने जलालपुर के कुसियां निवासी आरोपी विशाल सोनकर को रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया। वह कहीं भागने की फिराक में था,आरोप है कि एक गांव की युवती से विशाल सोनकर का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी का झांसा देकर वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो रिकार्डिंग कर ली। इसके बाद सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगा। शादी के लिए दबाव बनाने पर इनकार करते हुए वीडियो वायरल कर दिया। युवती के स्वजन ने लाइन बाजार थाने में लिखित सूचना दी,पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीड़िता को साथ लेकर लाइन बाजार थाने का घेराव किया,तब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धाराओं में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपी का चालान कर गुरुवार को जेल भेज दिया,A large number of women took the victim and surrounded the Line Bazar police station on Monday after police failed to take any action. Police had registered a case against the accused under sections of the rape and IT Act on Tuesday. The accused was sent to jail on Thursday,