पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मारी गोली
रिर्पोट: मोहम्मद राजिक शेख
जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में शुक्रवार की भोर में तालाब की रखवाली कर रहे युवक को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।A youth was shot dead and seriously injured while guarding a pond in Majhaura village of Khetasarai police station area of Jaunpur district on Friday morning. उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। भाई की तहरीर पर तीन नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्जकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। परिजनों ने पुरानी रंजिश और जमीन विवाद में घटना की आशंका जताई है। क्षेत्र के मझौरा गांव निवासी अबुजर उर्फ रुस्तम (42) गांव के बाहर मछली पालन के तालाब से सटे कमरे में सो रहा था। भोर में पांच बजे वह कमरे से निकला तो देखा कि बाहर बल्ब गायब है। इसी दौरान उसे तीन युवक दिखाई पड़े। इनमें दो युवक गांव के थे, जो तीसरे युवक को मेरी तरफ इशारा करके चले गए। दोनों युवकों के जाने के बाद तीसरे ने फायरिंग कर दी। गोली अबुजर पेट में दो स्थानों पर लगी। शोर सुनकर ग्रामीण भी आ गए व पीएचसी सोंधी ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद अबुजर को जिला अस्पताल ले जाया गया। अबुजर के भाई जावेद ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर घटना हुई है। घायल ने घटना की साजिश के लिए गांव के एक पूर्व प्रधान को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में सीओ शाहगंज शुभम तोंदी ने बताया कि तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।