गांधी जयंती के अवसर पर सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम में महिला व पुरुष वर्ग में वाकरेश प्रतियोगिता का होगा आयोजन
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
Azamgarh: क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पाण्डेय ने बताया है कि दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के शुभ-अवसर पर खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में प्रातः 07ः00 बजे से 10 किमी0 पुरूष एवं 05 किमी0 महिला वर्ग में वाकरेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा। इस रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में दिनांक 30 सितम्बर, 2023 की सायं तक निःशुल्क नामांकन करा सकते है। रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को चेस्ट नं0 प्रदान किया जायेगा, जिसके सोपक्ष रू0 10 मात्र कॉशन (त्मनिदकंइसम) के रूप में जमा करना होगा, रेस की समाप्ति के उपरान्त चेस्ट नं0 कार्यालय में जमा करने पर रू0 10 वापस कर दिया जायेगा। इस रेस में जनपद के इच्छुक महिला/पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।